हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में नियम तोड़ने वाले दुकानदारों-लोगों पर पुलिस का एक्शन, ASP-SHO ने काटे चालान

चौगान मैदान में बार-बार जागरूक करने के बावजूद भी लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं. साथ ही दुकानदार भी इसे को सुनिश्चित करवाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. लिहाजा बुधवार को पुलिस ने सख्ती के साथ कार्रवाई की. इस बीच न केवल सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई, बल्कि नियम तोड़ने पर लोगों के भी चालान किए गए.

nahan
फोटो

By

Published : May 19, 2021, 3:33 PM IST

नाहन : जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में लगी सब्जी मार्किट में कोविड प्रोटोकाॅल को फाॅलो न करने वालों पर पुलिस ने सख्ती के साथ कार्रवाई अमल में लाई. एएसपी बबीता राणा व नाहन थाना सदर के एसएचओ मानविंद्र ठाकुर के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमों ने कई दुकानदारों व लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नियमों की अवहेलना पर चालान काटे.

बाज नहीं आ रहे दुकानदार-लोग

दरअसल चौगान मैदान में लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं. साथ ही दुकानदार भी इसे सुनिश्चित करवाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. लिहाजा बुधवार को पुलिस ने सख्ती के साथ कार्रवाई की. इस बीच न केवल सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई, बल्कि नियम तोड़ने पर लोगों के भी चालान किए गए.

वीडियो

अब सीधे दुकान को करेंगे सील

जिला की एएसपी बबीता राणा ने कहा कि प्रशासन के निर्देशों पर 3 घंटे आवश्यक सेवाओं की दुकानों पर खरीददारी करने के लिए जो समय दिया गया है, उसमें लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. लिहाजा कोविड प्रोटोकाॅल को सख्ती से सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच एक सब्जी की दुकान पर सामाजिक दूरी नहीं बनाई गई थी. लिहाजा संबंधित दुकान का चालान करने के साथ-साथ वहां मौजूद 4 से 5 लोगों के चालान भी किए गए. साथ ही दुकानदार को अगली बार दुकान सील करने की चेतावनी भी दी गई है. इस बारे में डीसी सिरमौर को भी अवगत करवाया जाएगा.

एसएचओ मानविंद्र ठाकुर भी रहे मौजूद

एसपी सिरमौर और थाना सदर नाहन के एसएचओ मानविंद्र ठाकुर ने भी चौगान मैदान में सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई अमल में लाई. आज पूरे 3 घंटे पुलिस ने सख्ती के साथ न केवल दुकानदारों बल्कि लोगों को भी नियमों का कड़ाई से पाठ पढ़ाते हुए सख्त लहजे में चेतावनी भी जारी की. पुलिस ने स्पष्ट किया कि नियमों की अवहेलना किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी.

ये भी पढें- स्वास्थ्य विभाग और अस्पतालों में सरप्लस स्टाफ जल्द लगेगी कोविड ड्यूटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details