पांवटा साहिबः गुरु नगरी पांवटा साहिब में वीरवार को गुरुद्वारा ग्राउंड में कूड़े से भरे डस्टबिन में आग लगने के कारण आसापास के इलाके में धुंआ ही धुंआ फैल गया. इन दिनों पांवटा गुरुद्वारा में सैकड़ों की तादाद में लोग माथा टेकने के लिए पहुंच रहे हैं. गुरु नानक देव के 550 में प्रकाश पर्व पर बाहरी राज्यों से भी संगत पहुंची हुई है. ऐसे में उन्हें भी इस धुएं से परेशानी झेलनी पड़ रही है.
डस्टबिन में आग लगने से क्षेत्र में फैला जहरीला धुंआ, गुरुद्वारे और अस्पताल जाने वालों को झेलनी पड़ी परेशानी
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में वीरवार को गुरुद्वारा ग्राउंड में कूड़े से भरे डस्टबिन में आग लगने के कारण आसपास के इलाकों में जहरीला धुआं फैल गया. गुरुद्वारा ग्राउंड के आसपास अस्पताल, तहसील कार्यालय, गुरुद्वारा जाने वाले लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ा.
बता दें कि जिस डस्टबिन में आग लगने के कारण इलाके में जहरीला धुंआ फैल रहा है. नगर परिषद की लापरवाही के कारण लोगों को सिविल हस्पताल, पुलिस थाना, तहसील कार्यालय तक पहुंचने के लिए धुएं से होकर गुजरना पड़ रहा है.
नगर परिषद के ईओ एसएस नेगी ने बताया कि उन्हें डस्टबिन में आग लगने की सूचना मिली है और कर्मचारियों को मौके पर भेज दिया है. जिन्होंने भी आग लगाने की इस घटना के बारे में आसपास के लोगों से पूछा जाएगा. वहीं, गुरुद्वारा ग्राउंड को आगे से ध्यान रखा जाएगा ताकि लोगों को यह समस्या दोबारा ना हो.