हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी का संवाद कार्यक्रम कल: सिरमौर के 2 रेहड़ी-फड़ी वालों का चयन, PM से ये मिलेंगे - पीएम मोदी का संवाद कार्यक्रम कल

दिल्ली के विज्ञान भवन में 1 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्ट्रीट वैंडलर्स, रेहड़ी फड़ी लगाने वालों से संवाद करेंगे. सिरमौर जिले के जगत सिंह और रामजीत राय प्रधानमंत्री मोदी के साथ होने वाले संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 31, 2023, 7:14 AM IST

Updated : May 31, 2023, 4:37 PM IST

पीएम मोदी का संवाद कार्यक्रम कल

नाहन:देश की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में 1 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्ट्रीट वैंडलर्स, रेहड़ी फड़ी लगाने वालों से संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से भी रेहड़ी फड़ी लगाने वाले 2 व्यक्तियों का चयन हुआ है. जगत सिंह और रामजीत राय नाम के यह दोनों रेहड़ी फड़ी लगाने वाले प्रधानमंत्री मोदी के साथ होने वाले संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

नगर परिषद नाहन में योजना प्रभारी अखिलेश कुमार ने कहा कि यह बड़े हर्ष और गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम में नाहन के दो रेहड़ी फड़ी लगाने वाले दुकानदारों के नामों का भी चयन हुआ है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में जब सब कुछ बंद था, तो उस दौरान रेहड़ी फड़ी लगाने वालों को रोजगार के अवसर देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना चलाई थी. इस योजना के तहत रेहड़ी फड़ी, स्ट्रीट वैंडलर्स आदि को 10,000 रुपए की राशि सब्सिडी पर प्रदान की गई.

इसके बाद इस राशि को बढ़ाया गया और अब यह 50,000 रूपए तक ऋण सुविधा कम ब्याज पर उपलब्ध है. इसी योजना के 3 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, जिसके लिए 1 जून को दिल्ली के विज्ञान भवन में कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेहड़ी फड़ी वालों से संवाद करेंगे. इसी कार्यक्रम के लिए जिला मुख्यालय नाहन के उपरोक्त दोनों रेहड़ी फड़ी वालों का भी चयन हुआ है, जो उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होंगे.

कार्यक्रम के लिए चयनित नाहन में रेहड़ी फड़ी लगाने वाले जगत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनकी बहुत मदद की है. अब उनका कारोबार भी अच्छा चल रहा है, जिसके लिए वह केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं. वहीं ,अन्य रेहड़ी फड़ी संचालक राम जीत राय ने भी बताया कि कोरोना महामारी के समय से उनकी प्रधानमंत्री ने बड़ी मदद की है. उनका रोजगार ठीक किया और इसके इलावा भी उन्हें सरकार की कई योजनाओं से लाभ मिला है. अब प्रधानमंत्री से रूबरू होने का जो मौका मिला है, उसको लेकर वह काफी उत्साहित है.

ये भी पढ़ें :25 दिसंबर को किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, मिलेगा ₹ 18 हजार करोड़ का वित्तीय लाभ

Last Updated : May 31, 2023, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details