पांवटा साहिब:लॉकडाउन में हिमाचल सरकार की ओर से कोरोना को लेकर किए गए इंतजामों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वर्षों पुराने वरिष्ठ साथियों से सीधे फोन पर बात कर रहे हैं. गुरुवार को पीएम मोदी ने कांगड़ा के पपरोला निवासी चमनलाल से फोन पर बात की थी. शुक्रवार को पीएम ने सिरमौर के पांवटा साहिब निवासी डॉ. प्रेम गुप्ता को फोन कर उनका हालचाल जाना.
मोदी को आई हिमाचली दोस्त की याद...पहले पूछा हालचाल फिर लिया कोरोना का फीडबैक - कोरोना का लिया फीडबैक
पांवटा साहिब के 83 वर्षीय चिकित्सक व वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता डॉ. प्रेम गुप्ता के फोन पर शुक्रवार की दोपहर 2:56 बजे प्रधानमंत्री का फोन आया. डॉ. प्रेम गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि पीएम ने उनका नाम लेकर उनका हालचाल पूछा.
पांवटा साहिब के 83 वर्षीय चिकित्सक व वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता डॉ. प्रेम गुप्ता के फोन पर शुक्रवार की दोपहर 2:56 बजे प्रधानमंत्री का फोन आया. डॉ. प्रेम गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि पीएम ने उनका नाम लेकर उनका हालचाल पूछा. पीएम ने उनसे कई बातें पूछी. 3.30 मिनट तक बातें करने के बाद पीएम ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करने के बाद फोन रख दिया. डॉ प्रेम गुप्ता ने बताया कि यह उनके जीवन के लिए सबसे बड़ा गौरव और खुशी वाला दिन है. इससे पहले भी गुरुवार शाम व शुक्रवार सुबह उन्हें इसी प्राईवेट नंबर से फोन आया था, लेकिन काम में व्यस्त रहने के कारण वह फोन अटेंड नहीं कर पाए थे.
डॉ. प्रेम गुप्ता एक वरिष्ठ चिकित्सक एवं बचपन से आरएसएस कार्यकर्ता रहे हैं. 1958 से लेकर जनसंघ, जनता पार्टी और 1980 में बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं. 5 बार पांवटा मंडल अध्यक्ष, 3 बार नप पार्षद और 1 बार चेयरमैन के पद पर भी रहे. वहीं, सन 1994-95 के दौर में उन्होंने जिला सिरमौर के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संगठन के विस्तार का काम किया था.