पांवटा साहिब: आज पूरे देश में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती को 'एकता दिवस' के रूप में मनाया जा रहा है. सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में माजरा पुलिस थाना में एकता दिवस के मौके पर थाना प्रभारी विनोद कुमार शर्मा के द्वारा पुलिस स्टाफ को शपथ दिलाई गई.
माजरा पुलिस थाना में एकता दिवस पर ली गई शपथ, थाना प्रभारी ने स्टाफ से की ये अपील - एकता दिवस न्यूज
पूरे देश में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती को 'एकता दिवस' के रूप में मनाया जा रहा है. सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में माजरा पुलिस थाना में एकता दिवस के मौके पर थाना प्रभारी विनोद कुमार शर्मा ने पुलिस स्टाफ को शपथ दिलाई.
इस मौके पर पुलिस स्टाफ ने शपथ ली, 'मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा. मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका. मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी संकल्प करता हूं.'
शनिवार को माजपा पुलिस थाना में अतिरिक्त कार्य प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार शर्मा के द्वारा माजरा पुलिस स्टाफ को एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई. प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने सभी पुलिस जवानों को ये निर्देश दिए कि वह अपने कार्य को बखूबी से निभाएं.