नाहन: जिला सिरमौर के ऐतिहासिक सैरगाह विला राउंड में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद नाहन ने किया, जिसमें डीसी सिरमौर डॉ.आर के परूथी ने रूद्राक्ष का पौधा रोपकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
बता दें कि पौधारोपण कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. जिसमें नगर परिषद के पार्षद, अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थायें, कर्मचारी और आम लोग शामिल हैं. इस दौरान सैरगाह के विभिन्न हिस्सों में पौधे रोपे गए. साथ ही पौधारोपण अभियान के तहत नगर परिषद नाहन द्वारा भी शहरी क्षेत्र में 4 हजार पौधे रोपे जाने का लक्ष्य रखा है.
इस मौके पर डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि पौधे शुद्ध ऑक्सीजन देते हैं. शहरी क्षेत्रों में पेड़ पौधों की संख्या बेहद कम है लिहाजा नगर परिषद नाहन ने करीब 4 हजार पौधे शहरी क्षेत्र में रोपने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि विला राउंड क्षेत्र घूमने के लिहाज से बेहद अच्छा एरिया है. यहां पर एक एक्यूप्रेशर ट्रेक का निर्माण करवाया जाएगा. साथ ही आयुर्वेदिक विभाग के माध्यम से जो जड़ी बूटियां घर में काम आती हैं, उनके पौधों को यहां रोपा जाएगा.