पांवटा साहिब: नेशनल हाईवे-707 देहरादून से चंडीगढ़ फोरलेन का कार्य चला हुआ है. जेसीबी मशीन द्वारा सड़क के किनारे बिछी आईपीएच विभाग की पाइपलाइन टूटने पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है.
दरअसल पांवटा साहिब के भाटावाली गांव के लोगों का कहना है कि जेसीबी मशीन से जगह-जगह पीने के पानी की पाइप लाइन टूट चुकी है, जिसके चलते लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. लोगों को खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है. ऐसे में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है.
कोरोना काल में कामकाज पहले ही पटरी पर नहीं लौटा है. ऐसे में थोड़ा सा खर्चा भी लोगों के लिए भारी पड़ रहा है. पाइप लाइन का कार्य पहले ना होने की वजह से लोगों को ये परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं, लोगों से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि 2 दर्जन से अधिक लोगों की नल-जल योजना बाधित हो गई है.