नाहन: आस्था की जो तस्वीरें आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर आप हैरान जरूर होंगे. तस्वीरें शिरगुल स्थली चूड़धार की है, जहां भारी बर्फबारी के बीच श्रद्धालु शिरगुल महाराज के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.
Pilgrims came Churdhar temple दरअसल आस्था की ये तस्वीरें करीब साढ़े 11 हजार की ऊंचाई पर स्थित शिरगुल स्थली चूड़धार की हैं, जो इस समय करीब 8 से 10 फीट बर्फबारी से ढका है. नवरात्रों के दौरान श्रद्धालु भारी बर्फबारी के बीच यहां शिरगुल महाराज के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.
तस्वीरों में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे श्रद्धालु जान जोखिम में डाल देवदर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि अभी मंदिर के कपाट नहीं खुले हैं और अधिकारिक तौर पर यात्रा पर भी पाबंदी है, बावजूद इसके श्रद्धालु यहां शिरगुल महाराज के दर्शन के लिए अलग-अलग राज्यों से पहुंच रहे हैं.
शिरगुल महाराज मंदिर अभी भी पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ है. मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए गुफा बनाई गई है. गुफा के सहारे ही पुजारी आश्रम से मंदिर तक पूजा-पाठ करने के लिए पहुंचते हैं. चूड़धार मंदिर के मुख्य पुजारी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि अभी चूड़धार यात्रा पर न आएं. उनका कहना है कि चूड़धार में पानी की भयंकर किल्लत चल रही है वो खुद बर्फ को पिघलाकर पानी पी रहे हैं.