हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चूड़धार यात्रा के लिए निकले डॉक्टर की मौत, पीजीआई में थे तैनात

सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार यात्रा के लिए निकले पीजीआई के एक डॉक्टर की तीर्थ पर पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. सांस लेने में दिक्कत के चलते डॉक्टर सौगात चौधरी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. शनिवार को उन्हें लोगों की मदद से  नोहराधार अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Doctor dies in Churdhar sirmour

By

Published : Nov 24, 2019, 7:49 AM IST

नाहन: जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार यात्रा के लिए निकले पीजीआई के एक डॉक्टर की तीर्थ पर पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. तीसरी नाम की जगह पर सांस लेने में दिक्कत के चलते डॉक्टर सौगात चौधरी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. शनिवार को उन्हें लोगों की मदद से नोहराधार अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले पीजीआई चंडीगढ़ में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात डॉक्टर सौगात चौधरी अपनी दोस्त जैस्मिन के साथ 21 नवंबर को नोहराधार से चूड़धार के लिए निकले थे. तीसरी स्थान पर डॉक्टर सौगात की तबीयत बिगड़ने पर वह ढाबे में ठहरे और जैस्मिन से मंदिर जाने को कहा. 22 नवंबर की शाम जैस्मिन मंदिर में माथा टेक कर वापस आ गई. शनिवार तड़के डॉक्टर सौगात की तबियत और ज्यादा खराब हो गई और उन्होंने दम तोड़ दिया.

वहीं स्थानीय युवाओं, पुलिस और होमगार्ड की टीम ने डॉक्टर को नोहराधार पहुंचाया. डीएसपी संगड़ाह अनिल धोलटा ने डॉक्टर की मौत की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details