Petrol Diesel Price: तेल की नई कीमतें जारी, जानिए हिमाचल में क्या है रेट
भारत की तेल कंपनियों ने 23 अगस्त के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल के रेट में बदलाव किया है. इसके साथ ही डीजल के दामों में एक बार फिर गिरावट आई है.
फोटो
By
Published : Aug 23, 2021, 8:42 AM IST
|
Updated : Aug 23, 2021, 9:52 AM IST
शिमला: पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel Price) की घटती-बढ़ती कीमतों का असर सीधा हमारी जेब पर होता है. भारत की तेल कंपनियों ने 23 अगस्त के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल के रेट में बदलाव किया है. इसके साथ ही डीजल के दामों में एक बार फिर गिरावट आई है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में बढ़ोतरी और भारी भरकम टैक्स की वजह से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं. दाम बढ़ने के बाद 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर बिक रहा है.
वीडियो.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी इन दिनों पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच चुकी है. लाहौल-स्पीति में पेट्रोल प्रति लीटर 101.22 रुपये और डीजल 90.17 रुपये प्रति लीटर है.