हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कार ने रहागीर को मारी टक्कर, घायल हालत में नाहन मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर - Nahan Medical College

पांवटा साहिब में एक राहगीर को कार ने जोरदार टक्कर मार दी. राहगीर को सिर पर गहरी चोट आ गई और मौके पर व्यक्ति की हालत काफी गंभीर हो गई.

Nahan Medical College
कार ने रहागीर को मारी टक्कर.

By

Published : Nov 30, 2019, 7:51 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शहर में दिन प्रतिदिन सड़क हादसों की वारदातें सामने आ रही है. बाता पुलचौक के समीप एक राहगीर को कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे राहगीर को सिर पर गहरी चोट आ गई हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय गुलफाम अली बस में सामान भिजवा रहा था. अचानक तेज रफ्तार से आई कार ने जहांगीर को टक्कर मार दी और जहांगीर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर लोगों ने घायल को सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति की एक टांग में फ्रैक्चर और सिर पर भी काफी चोट आई है. डॉक्टरों के अनुसार व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है.

वीडियो रिपोर्ट

डॉ. राजीव चौहान ने बताया कि घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर नहान मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. घायल व्यक्ति के परिजन उसे निजी अस्पताल में लेकर गए हैं. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details