नाहन: सिरमौर के धारटीधार क्षेत्र के थाना कसोगा के समीप गुरुवार शाम हुए निजी बस हादसे में गंभीर रूप से घायल बड़ग के टिक्कर गांव निवासी 68 वर्षीय रिखी राम को देर रात प्राथमिक उपचार के बाद नाहन मेडिकल काॅलेज से पीजीआई रेफर कर दिया गया. एक अन्य 40 वर्षीय घायल महिला रक्षा देवी निवासी क्यारदी का नाहन मेडिकल काॅलेज में उपचार चल रहा है.
बता दें कि हादसे में 55 वर्षीय बस चालक दर्शन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. हादसा इतना भयानक था कि बस खाई में लुढ़क गई और बस के परखच्चे उड़ गए थे. हादसे के वक्त बस में अधिक सवारियां मौजूद नहीं थी.
बस हादसे के दोनों घायलों को नाहन मेडिकल काॅलेज पहुंचाया गया था, जहां रिखीराम की हालत गंभीर होने के चलते उसे पीजीआई रेफर किया गया.
वहीं, यह हादसा सड़क पर कीचड़ के साथ-साथ मलबा होने के कारण हुआ है. घटनास्थल पर सड़क के एक किनारे मलबे के साथ-साथ कीचड़ है. बताया जा रहा है कि चालक बस निकाल रहा था और इस दौरान बस सड़क से करीब 150 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गई. देर शाम नाहन के एसडीएम विवेक शर्मा ने मेडिकल काॅलेज नाहन में स्थिति का जायजा लिया.