नाहन. सिरमौर पुलिस ने एक बार फिर अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है. वहीं, पुलिस ने अफीम की खेती करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस आगली कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने राजगढ़ के छिछड़ियाधार में एक व्यक्ति की जमीन पर अफीम के 1 हजार 533 पौधे बरामद किए. ये पौधे शिमला में रहने वाले हिमांशु सूद के बगीचे में उगाए गए थे. पुलिस ने अफीम उगाने के आरोप में हिमांशु सूद के नौकर राजू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई.
पुलिस को सूचना मिली थी कि हिमांशू सूद के बगीचे में अफीम उगाई जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है. एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.