हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने 205 नशीले कैप्सूल समेत दबोचा आरोपी, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

पांवटा पुलिस ने एक बाइक चालक को 205 नशीले कैप्सूल समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बाइक चालक को हरियाणा से आते हुए पांवटा साहिब बाता पुल के पास चेकिंग के लिए रोका. इस दौरान आरोपी से 205 कैप्सूल बरामद किए गए.

फोटो
फोटो

By

Published : Aug 8, 2020, 10:37 AM IST

पांवटा साहिब: पांवटा पुलिस ने एक बाइक चालक को 205 नशीले कैप्सूल समेत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त व्यक्ति नशे का कारोबार करता है.

पुलिस को जानकारी दी गई थी कि उक्त व्यक्ति 1500 नशीले कैप्सूल लेकर हरियाणा से पांवटा साहिब आ रहा है. पिछले कई दिनों से पुलिस ने आरोपी पर नजर रखी थी. डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने पुलिस टीम के साथ मिलकर एसपी पांवटा साहिब अजय कृष्ण शर्मा के दिशा-निर्देशों के अनुसार आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बुना.

वीडियो रिपोर्ट.

पुलिस ने बाइक चालक को हरियाणा से आते हुए पांवटा साहिब बाता पुल के पास चेकिंग के लिए रोका. इस दौरान आरोपी से 205 कैप्सूल बरामद किए गए. हालांकि पुलिस को आरोपी के पास 1500 कैप्सूल प्राप्त होने की सूचना मिली थी. आरोपी की पहचान आशीष कुमार रामपुर घाट निवासी के रूप में हुई है.

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वही, पांवटा साहिब हेड कांस्टेबल कृष्ण भंडारी आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं. डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि एसपी के आदेशों के अनुसार नशा मुक्त सिरमौर बनाने की मुहिम को पूरा करने की हर संभव कोशिश की जा रही है.

हेड कांस्टेबल कृष्ण भंडारी ने 205 कैप्सूल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं. आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:युवती ने ऑनलाइन शॉपिंग कर मंगवाया फोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details