पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में पांवटा साहिब की तारुवाला पंचायत के पास पटवारखाना के साथ नाली गंदगी से बिल्कुल बंद हो चुकी है. घरों से बहते गंदा पानी सड़कों पर जमा हो गया है. सड़कों पर इकट्ठे पानी का रंग भी बिल्कुल सफेद हो चुका है जो कि बीमारियों को दावत दे रहा है, लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हो पाया है.
केंद्र सरकार स्वच्छ भारत के लिए कई योजनाएं और बजट दे रही है, लेकिन इसका कोई असर यहां देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं, बढ़ती गंदगी के कारण लोगों को यहां से आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुद्वारा में शीश झुकाने पहुंचे लोगों और स्कूली छात्रों को पटवारखाना के साथ गंदगी से भरी इस नाली के पास से गुजरना पड़ता है.