नाहन:हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 12 नवंबर को प्रदेश में इसके लिए मतदान होना है. कांग्रेस-भाजपा के साथ-साथ इस बार आम आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में उतरी है. प्रमुख राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक भी धुंआधार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने हॉट सीट बन चुकी नाहन विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से बातचीत की. कुछ लोग जहां वर्तमान सरकार सहित विधायक राजीव बिंदल के कार्यों पर संतोष व्यक्त कर रहे हैं, तो कुछ सत्ता परिवर्तन चाहते हैं. यही नहीं, मतदाता बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार को भी इस चुनाव में मुख्य मुद्दा बता रहे हैं. (Nahan assembly seat)
भाजपा सरकार में महंगाई बढ़ी:नाहन निवासी पवन शर्मा ने कहा कि भाजपा राज में महंगाई का इतना बोझ पड़ गया है कि हर चीज पर जीएसटी लगा दिया है. इससे खाद्य वस्तुएं और अधिक महंगी हो गई है. लाइब्रेरी में वाटर कूलर का तो उद्घाटन कर दिया लेकिन पानी नहीं है. चुनाव से कुछ महीनों ही सड़कों को सुधारा जाता है. ऐसे में यह बीजेपी का केवल दिखावा ही है. (Himachal Pradesh Assembly Election 2022)
बेरोजगारी बढ़ी, शहर में काम नहीं:राजीव शर्मा ने कहा कि 5 सालों में नाहन विधानसभा क्षेत्र में कार्य तो बहुत हुए हैं. शहर की पेयजल समस्या का समाधान हुआ हैं, जोकि लंबे अरसे से चला आ रहा था. सड़कों की दुर्दशा को सुधारा गया है. शहर की मुख्य सड़क पर जो इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य किया गया, वो ठीक नहीं है. इससे समस्या और अधिक बढ़ गई है. इनकी खस्ताहाली किसी से छिपी नहीं है. सड़कों की समय पर मरम्मत नहीं होती है. चुनाव व नेताओं के आने पर ही मरम्मत होती है, वैसे नहीं. बेरोजगारी बहुत ज्यादा है. शहर में कोई काम धंधा नहीं है, जो सरकार काम करेगी वो सत्ता में आएंगी, जो नहीं करेगी, वो सत्ता में नहीं आएगी.
भाजपा विधायक के काम से संतुष्ट:शंभूवाला के रहने वाले बुजुर्ग मुस्लिम मतदाता भूरा ने भाजपा शासन में विधायक के 5 साल के कार्यों को संतोषजनक करार दिया है. उनका कहना है कि इस सरकार में उनके क्षेत्र में सड़क व पुल आदि की जो समस्या थी, उसका समाधान हुआ है. ऐसे में वह दोबारा से ऐसी ही सरकार चाहते हैं, जो काम करने वाली हो.
पढ़ें-हिमाचल में बागी नेता पर चुनाव से हटने का दबाव बना रहे पीएम, ईसी का रुख करेंगे : कांग्रेस
नाहन में भ्रष्टाचार बढ़ा:नाहन निवासी सिख मतदाता मनजीत सिंह ने कहा कि चाहे भाजपा की सरकार रही हो या फिर कांग्रेस की, नाहन का जो विकास होना चाहिए था, वह नहीं हुआ. आज नाहन में भ्रष्टाचार बढ़ चुका है. ऐसे में वह ऐसा विधायक चाहते हैं कि जो सच्चा व ईमानदार हो, ताकि नाहन का विकास हो सके. बच्चों के लिए खेलने के लिए उचित मैदान नहीं है. नाहन के लोग चुनाव में सच्चाई व ईमानदारी पर अपना विधायक चुने.