VIRAL VIDEO: मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए बर्फ में जद्दोजहद, प्रशासन के खिलाफ लोगों में रोष - road closed due to snowfall
शिमला के चौपाल के पबास सड़क मार्ग पर इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे मरीज की गाड़ी फंसने पर ग्रामीण भड़क उठे.
गाड़ी को निकालते ग्रामीण
नाहन:सिरमौर के साथ लगते जिला शिमला केचौपाल के पबास सड़क मार्ग पर इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे मरीज की गाड़ी फंसने पर ग्रामीण भड़क उठे.