पांवटा साहिब:पांवटा साहिब के सहनाव गांव के ग्रामीण लंबे समय से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. पानी में मरे हुए कीड़े मिल रहे हैं. इसके बावजूद प्रशासन व स्थानीय नेताओं का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा पर भी 3 बार शिकायत दर्ज की, लेकिन समस्या का कोई सामधान नहीं किया गया.
क्या कहना है महिलाओं का:
वहीं, दूसरी ओर गांव की महिलाओं ने बताया कि वह इस गंदे पानी से घर का खाना बनाती हैं और घर में पीने के लिए भी इसी पानी का इस्तेमाल किया जाता है. महिलाओं का कहना है कि दूर-दराज इलाकों से पानी लाने में उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. ठेकेदार इलाके में पानी की नई पाइपों को बिछाने के काम को बीच में छोड़कर आराम कर रहा है. वहीं, पुरानी पाइपें पूरी तरह जगह-जगह से टूट चुकी हैं.
लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा पर शिकायत करने के बाद भी किसी ने यहां आकर सुध नहीं ली, जिसका खामियाजा यहां के लोगों को भरना पड़ रहा है. विभाग के अधिकारियों को कई बार फोन करके और एसडीएम को लिखित रूप में शिकायत देने के बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.