हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऐसे कैसे जीतेंगे कोरोना से जंग! सरकारी कार्यालय में ही उड़ी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां

आमजन के साथ-साथ अब सरकारी कार्यालयों में भी नियमों की अवहेलना देखी जा सकती है. दरअसल नगर परिषद नाहन के ऐतिहासिक पक्का तालाब के किनारे स्थित पुराने कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की उस वक्त जमकर धज्जियां उड़ती देखी गई, जब यहां पुराने सामान ऑकशन के लिए दर्जनों की तादाद में लोग इक्ट्ठा हो गए.

By

Published : Sep 23, 2020, 12:00 PM IST

सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां
सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां

नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में कोरोना का बढ़ता संक्रमण किसी से छिपा नहीं है. दिन प्रतिदिन जिला में काफी संख्या में पॉजिटिव केस आ रहे हैं. बावजूद इसके कोविड-19 नियमों के प्रति लोगों की अनदेखी अब और ज्यादा भारी पड़ सकती है.

आमजन के साथ-साथ अब सरकारी कार्यालयों में भी नियमों की अवहेलना देखी जा सकती है. दरअसल नगर परिषद नाहन के ऐतिहासिक पक्का तालाब के किनारे स्थित पुराने कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की उस वक्त जमकर धज्जियां उड़ती देखी गई, जब यहां पुराने सामान ऑकशन के लिए दर्जनों की तादाद में लोग इक्ट्ठा हो गए. वाक्या मंगलवार दोपहर का है.

वीडियो

सरकारी कार्यालय में कोरोना महामारी से बचने के लिए बनाए गए सारे कायदे कानून ताक पर रख दिए गए. वहीं, कुछ लोगों ने सही तरीके मास्क भी नहीं पहने थे. ऐसे में सवाल उठता है कि इस तरह से नियमों की अनदेखी करने से क्या कोरोना से जंग जीती जा सकती है. वहीं, जिला प्रशासन लगातार लोगों से कोरोना से बचाव के मद्देनजर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से पालना करने का आग्रह कर रहा है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि जिला में कोरोना का संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि लोग नियमों के प्रति लापरवाह हो गए हैं. पहले जो व्यवहार में तब्दीली आई थी, लेकिन अब लोग ऐसा महसूस करने लगे हैं कि कोरोना ने उनका क्या करना है.

डीसी ने कोविड-19 नियमों की अवहेलना करने वालों से एक बार फिर अपील करते हुए कहा कि भीड़ इक्ट्ठी न करें और साफ सफाई के साथ बाहर निकलने पर मास्क पहने रहें. कुल मिलाकर यदि सरकारी कार्यालय में ही लोगों से सरकारी निर्देशों की पालना नहीं करवाई जा रही, तो सार्वजनिक स्थानों पर तो क्या हाल होंगे. इसका अंदाजा नगर परिषद कार्यालय परिसर की ये तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं. यही हालात रहे तो ऐसे लोग कोरोना को बैठे-बिठाए अपने घर का रास्ता दिखा रहे हैं, जोकि न केवल इनके बल्कि समाज के लिए भी बड़ा घातक साबित हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details