पांवटा साहिब:कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन से लेकर अब तक बाजारों में लोगों की आवाजाही कम हो गई थी. लोगों में कोरोना को लेकर डर का माहौल है, जिसके चलते लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलना कापी हद तक कम कर दिया था. लोग सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी या किसी जरूरी काम के लिए ही अपने घरों से बाहर निकलते थे, लेकिन त्योहारों का सीजन शुरू होते ही पांवटा साहिब के बाजारों में लोगों की आवाजाही बढ़ गई है.
देशभर में 17 अक्टूबर से नवरात्रि का त्यौहार शुरू हो रहा है और इससे बाजारों में रौनक नजर आ रही है. दुकानों से लोग मां के श्रृंगार, पूजन और व्रत के सामान की खरीदारी कर रहे हैं. खरीदारी के लिए दुकानों में ग्राहकों की अच्छी भीड़ देखने को मिल रही है. पिछले 5 महीनों से कोरोना के चलते बाजार खाली पड़े हुए थे. बाजारों में दुकानें सूनी पड़ी हुई थी और व्यापारियों को अपनी आमदनी की चिंता भी सताने लगी थी. वहीं, अब दुकानों में ग्राहकों के आने से व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
वहीं, बाजार में खरीदारी करने आए लोगों का कहना है कि कोरोना दौरे में सरकार की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है. वहीं, नवरात्रि को देखते हुए सरकार की ओर से अंतर राज्यीय बसों को शुरू करने का फैसला लिया गया है, जिससे लोगों को भी आने-जाने में सुविधा मिलेगी और व्यापारियों का कामकाज भी पटरी पर आएगा.