नाहन:उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने शनिवार को कोरोना वायरस के मद्देनजर की गई तैयारियों का अधिकारियों से एक बार फिर फीडबैक लिया और उचित दिशा निर्देश जारी किए. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जिला भर में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
दरअसल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने व जिला भर में कोरोना वायरस को लेकर लोगों को वाहनों में लाउड स्पीकर लगाकर जागरूक किया जा रहा है. शनिवार को लाउडस्पीकरों से लैस 16 वाहन प्रशासन द्वारा लोगों को इस बाबत जागरूक करने के लिए जिला के विभिन्न हिस्सों में भेजे गए, ताकि जनता कर्फ्यू के साथ-साथ लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा सके.
उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि कोरोना वायरस आगे न फैले, इसके मद्देनजर प्रशासन ने जिला में काफी कदम उठाए हैं. इसकी रोकथाम के लिए जिला सिरमौर में 31 मार्च 2020 तक मंदिरों, मस्जिद और गुरुद्वारा के द्वार बंद रखे गए हैं, ताकि कहीं पर भी भीड़ इकट्ठी न हो. उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम को जो निर्देश जारी किए गए हैं, उनकी पालना को सख्ती से सुनिश्चित करवाया जा रहा है.