पांवटा साहिब: निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब के अंतर्गत माजरा थाना के अंतर्गत स्थानीय लोगों ने एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. ये चोर दिन-दहाड़े एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचा था, लेकिन घर के मालिक की मुस्तैदी की वजह से उसे पकड़ लिया गया.
जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के माजरा थाना में जयंत शर्मा नाम के व्यक्ति ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई. शिकायतकर्ता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि दोपहर तीन बजे जब वो अपने कमरे में बैठा था तो उसे घर की उपरी मंजिल में दरवाजा खुलने की आवाज आई.