नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के वार्ड नंबर-3 में कोरोना पॉजिटिव के 2 मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कंटेनमेंट जोन से लोगों के बाहर जाने की शिकायत पर डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने एसपी सिरमौर को जांच के आदेश जारी कर दिए है.
बता दें कि जिला प्रशासन को एक स्थानीय व्यक्ति ने शिकायत कर जानकारी दी थी कि कंटेनमेंट जोन से कुछ लोग अपनी नौकरियों और दुकानों के लिए जा रहे हैं. जिससे अन्य लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. इलाके के कुछ गैर जिम्मदार लोग सरकारी आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. शिकायत के साथ बाकायदा ऐसे लोगों के नामों की सूची भी प्रशासन को उपलब्ध करवाई गई है. इस शिकायत के आधार पर डीसी ने एसपी को जांच के आदेश जारी कर दिए है.