पांवटा साहिब:उपमंडल के परशुराम चौक पर अब लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी मिलेगा. परशुराम चौक पर हैंडपंप पिछले लंबे समय से बंद था. लोगों ने कई बार नगर परिषद, स्थानीय विधायक और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को भी इस मामले से अवगत करवाया था, लेकिन समस्या जस की तस बनी रही.
शिकायत के बाद भी समस्या का नहीं हुआ समाधान
दुकानदारों और आसपास के घरों के लोगों ने जल शक्ति विभाग को भी इस बारे में सूचना दी थी. बावजूद इसके समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. पिछले साल कोरोना काल में भी यहां पर लोगों को पाने के लिए मोहताज होना पड़ा. ऐसे में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ने हैडपंप की मरम्मत का कार्य करवाया. अब यहां पर रोजाना लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी मिलेगा.