पांवटा साहिब: प्रदेश सरकार ने इंटर स्टेट बस सेवा शुरू कर दी है. इसके तहत पहले चरण में 25 रूटों पर बसें चलाने का फैसला लिया गिया है. इसके बावजूद भी पांवटा से बाहरी राज्यों उत्तराखंड और हरियाणा के लिए बसें नहीं चलाई गईं. हालांकि यहां सीटीओ व पंजाब रोडवेज की बस पांवटा में चलती दिखाई दी. वहीं, बाहरी राज्यों में बसें न चलने के कारण यात्रियों को टैक्सी कर अपने मुकाम पर पहुंचना पड़ रहा है.
पांवटा साहिब हरियाणा और उत्तराखंड से लगा हुआ है. यहां के लोग रोजमर्रा के काम के लिए हरियाणा के खिजराबाद, कलेसर और यमुनानगर जाते रहते हैं. साथ ही उत्तराखंड के हरबर्टपुर, विकासनगर, हरिद्वार और देहरादून के लिए भी लोग पांवटा साहिब से ही जाते हैं. वहीं, सरकार से कुछ रूटों पर इंटर स्टेट बस सेवा को मंजूरी मिल गई है. इनमें हरिद्वार और चंडीगढ़ का रूट भी शामिल हैं. इसके बावजूद पांवटा से कोई भी बस बाहरी राज्यों के लिए नहीं चली, जिसके कारण यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा.