पांवटा-साहिब: राष्ट्रीय राज्य मार्ग 707 पांवटा से गुमा सड़क पर गड्ढों की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं. गड्ढों की वजह से लोग वाहन से गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं. पांवटा साहिब से तारुवाला, राजबन, सतोन, कफोटा, टिम्बी, शिलाई ,रोहनाट, गुमा क्षेत्र की सडकें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है.
पांवटा से तारूवाला राजबन सड़क पर गाड़ियों से चलना तो दूर की बात है, पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है. गड्ढों की वजह से हर समय हादसे की आशंका रहती है. ऐसे में लोगों ने समस्या के समाधान की मांग उठाई है. सड़क पर गड्ढों की वजह से कई लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं. एक शख्स को तो 8 टांके लगे हैं. लोगों ने बताया की विभाग की अनदेखी के कारण सड़कों की दयनीय हालत है. नेशनल हाईवे विभाग सड़क कि यदि रिपेयरिंग भी करवाते हैं तो पत्थर और पत्थरों के ऊपर मिट्टी डालकर काम चलाया जा रहा है.