हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आधार केंद्रों की कमी से लोग परेशान, अपडेट करवाने के लिए तय करना पड़ रहा मीलों का सफर - आधार केंद्र पांवटा

पांवटा साहिब में लोगों को आधार बनवाने और आधार अपडेट करवाने में बहुत परेशानी हो रही है. दरअसल लोग सरकार से लोक मित्र केंद्रों में ही आधार की सुविधा देने की मांग कर रहे हैं ताकि उन्हें ग्रामीण इलाकों से शहरों का रूख न करना पड़े.

आधार अपडेट
आधार अपडेट

By

Published : Feb 3, 2021, 1:26 PM IST

पांवटा साहिब: आधार केंद्रों की संख्या शहर में बहुत कम नजर आ रही है. आधार हर काम में लेन-देन के लिए प्राथमिक दस्तावेज है. सरकारी योजना का फायदा प्राप्त करने के लिए, बैंक में खाता खुलवाने के लिए, स्कूल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए और भी कई तरह की सुविधाओं के लिए आधार जरूरी है.

वीडियो

आधार केद्रों में नहीं मिल रही सुविधा

पांवटा साहिब शहर की बात करें तो यहां लोगों को आधार केंद्रों पर सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही है. आधार केंद्रों में पर्याप्त सुविधाएं न मिल पाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पांवटा में कई ग्रामीण इलाके भी हैं और सबसे ज्यादा समस्या ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही है क्योंकि ग्रामीण इलाकों से इन्हें आधार संबंधित किसी भी काम के लिए शहरों का रूख करना पड़ता है.

ग्रामीणों को शहरों का करना पड़ता है रूख

पांवटा के शहरी इलाकों में लोक मित्र केंद्र में आधार की सुविधाएं मिल जाती है, लेकिन शहर के बाहर पंचायती इलाकों में आधार की सुविधा नामुमकिन के बराबर है. वहीं, सरकारी दफ्तरों में आधार कार्ड तो बनाए जाते हैं, लेकिन यहां भी कभी सरवर प्रॉब्लम तो कभी अधिकारी न मिलने से समस्याएं बढ़ जाती है. ग्रामीण इलाकों के लोग जब पांवटा में आधार कार्ड में बनवाने या आधार में किसी त्रुटि को ठीक करवाने पहुंचने हैं तो सबसे ज्यादा परेशानी इन्हें ही उठानी पड़ती है और समय की भी बर्बादी होती है.

लोक मित्र केंद्र

दूरदराज क्षेत्रों से शहर पहुंचते हैं ग्रामीण

आधार अपडेट करवाने पहुंचे बिहार निवासी सुमेर ने बताया कि वह आधार केंद्र में पहुंचे थे, लेकिन यहां पर ग्रामीण इलाकों में सुविधाएं नहीं है. ग्रामीण इलाकों में आधार की सुविधाएं बहुत कम हो गई हैं जिससे उन्हें दिन प्रतिदिन परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए उन्हें पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. उन्हें यहां से 17 किलोमीटर दूर पांवटा पहुंचकर अपना काम कराना पड़ रहा है और एक छोटे से काम के लिए उनका पूरा दिन खराब हो रहा है.

आधार अपडेट करवाने पहुंचा ग्रामीण

'लोक मित्र केंद्र में आधार में सुविधा'

लोक मित्र केंद्र के एक संचालक अनुज शर्मा ने बताया कि पांवटा सतोन पंचायतों की 10 पंचायतों का केंद्र बिंदु है. फिर भी लोगों को यहां आधार अपडेट करवाने में बहुत दिक्कतें होती हैं. अनुज शर्मा ने बताया कि पांवटा के शिलाई में लोक मित्र केंद्र में आधार की सुविधा नहीं है. सरकारी बिल्डिग में अधिकतर कर्मचारी नहीं मिलते तो अधिकांश सर्वर की समस्या रहती है. इससे दूरदराज से यहां पहुंचे लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. उन्होंने सरकार को सुझाव देते हुए लोक मित्र केंद्रों में ही आधार कार्ड बनवाने या अपडेट करवाने की सुविधा होनी चाहिए ताकि लोगों को परेशानी न हो.

आधार केंद्र अधिकारी सुनील

सुविधा देने की करते हैं पूरी कोशिश

आधार केंद्र के अधिकारी सुनील ने कहा कि अधिकांश समय आधार केंद्र पर भीड़ रहती है और कभी एक या दो लोग ही यहां पहुंचते हैं. यहां पर लोगों को सुविधाएं देने का पूरा प्रयास किया जाता है, लेकिन दूर-दराज इलाकों से पहुंचे लोगों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.

ये भी पढे़ं-सौंखले ने बोतल में बसाई 'दुनिया', केंद्र सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार देने का किया ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details