पांवटा साहिब: सरकारी विभागों के डिजिटलाइजेशन से नई क्रांति का सूत्रपात हुआ है, लेकिन डिजिटल प्रणालियां जब ठप हो जाती हैं. ऐसे में लोगों के लिए जी का जंजाल साबित होती हैं. पांवटा साहिब में एनजेडीआरपी यानी नेशनल जेनेरिक डाक्यूमेंट्स रजिस्ट्रेशन प्रोसेस प्रणाली ठप हो गई है. लिहाजा जमीनों की सैकड़ों रजिस्ट्रियां, सेल डीड और मोरगेज डिलीट पेंडिंग पड़ी हैं.
जेनेरिक डॉक्युमेंट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस प्रणाली बंद
पांवटा साहिब में राजस्व विभाग के अधिकतर काम थक पड़े हैं. राजस्व विभाग में हालांकि छोटे-मोटे दैनिक कार्य निपटाए जा रहे हैं, लेकिन विभाग के मुख्य काम जमीनों की रजिस्ट्री मोरगेज डीड और सेल डीड आदि बनवाने के काम रुक गए हैं. दरअसल तहसील ऑफिस में शुरू हुआ नेशनल जेनेरिक डॉक्युमेंट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस प्रणाली पिछले कई दिनों से ठप पड़ी है. प्रणाली बंद होने से सैकड़ों लोगों के काम अटके पड़े हैं. ऐसे में लोग रोज तहसील के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं. लोगों की परेशानी को लेकर स्थानीय कांग्रेस ने इस मामले पर सवाल उठाए हैं.
पांवटा तहसील ऑफिस के बाहर इंतजार करके बुजुर्ग इंटरनेट की स्पीड कम होने से सिस्टम ठप
मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा का कहना है कि डिजिटल प्रणाली का स्वागत है, लेकिन यह प्रणाली लागू करने से पहले इसके लिए पहले जमीनी स्तर पर माकूल इंतजाम किए जाना जरूरी था. पांवटा कार्यालय में एनजेडीआरपी का सारा कार्यभार एक तहसील क्लर्क और एक पुराने कंप्यूटर पर डाला गया है. कार्य का बोझ अधिक होने और इंटरनेट की स्पीड कम होने के चलते सिस्टम कभी भी ठप हो जाता है. सारा काम वहीं रुक जाता है और दूरदराज से काम के लिए तहसील पहुंचे लोगों का पूरा दिन खराब हो जाता है. अश्वनी शर्मा ने बताया कि पिछले 2 दिनों से तहसील कार्यालय में सभी काम पूर्णतया ठप पड़े हैं. यह प्रणाली शुरू करने से पहले ट्रेंड स्टाफ और नए कंप्यूटर सिस्टम अच्छे इंटरनेट कनेक्शन के साथ उपलब्ध करवाने जाने चाहिए थे. उन्होंने बताया कि तहसील कार्यालय में यह स्थिति पिछली 6 फरवरी से बनी हुई है. हजारों लोग काम अटकने के कारण परेशान हो रहे हैं. उन्होंने विभाग और सरकार से मांग की है. पांवटा तहसील कार्यालय को उच्च गुणवत्ता के कंप्यूटर, ट्रेंड क्लर्क और अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाए ताकि जनता का कार्य सुचारू रूप से चल सके.
ये भीपढ़ें:नड्डा के स्वागत में एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़, पूर्व विधायक समेत कई लोगों की कटी जेबें