पांवटा साहिब:उपमंडल पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 में पानी की निकासी नहीं होने के कारण पिछले 5 साल से 10 से अधिक परिवारों को आए दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है. गंदे और बदबूदार पानी के बीच यहां के लोग रहने को मजबूर हैं. आए दिन इन्हें जल जनित बीमारियों के होने का डर लगा रहता है. इन लोगों को कोरोना से ज्यादा डर गंदगी से पनपने वाली बीमारी से है.
पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 कृपाल शिला के नजदीक एक दर्जन के करीब परिवार गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं. इस गली में 1 फीट के करीब गंदा पानी बदबूदार गाद और मक्खी, मच्छरों से भरा हुआ है. लोगों का कहना है कि शासन और प्रशासन की ओर से सिर्फ उन्हें आश्वासन ही दिया जाता है अभी तक समस्या का निदान नहीं हो पाया है.
5 सालों से नहीं सुधरे हालात
स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 5 साल से अधिक समय गुजर चुका है लेकिन यहां पर हालात जस के तस हैं. वहीं, दूसरी ओर कुछ हद तक यहां के रहने वाले परिवार भी जिम्मेदार हैं जिन्होंने अपने घर बाथरूम और रसोई का पानी सीधे तौर पर सड़क पर गिराते हैं. लोगों का कहना है कि नगर परिषद उन्हें अब तक सड़क और पानी के लिए निकासी ड्रेन पाइप मुहैया नहीं करवा सकी है.