नाहन: विकास खंड नाहन के तहत ग्राम पंचायत विक्रमबाग में मुख्य सड़क पर लगे हैंडपंप से पानी भरना खतरे से खाली नहीं है. हैंडपंप के ठीक साथ 2 फीट की दूरी पर मारकंडा नदी की गहरी खाई है. खाई में डंगा न लगने से यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.
दरअसल, विक्रमबाग गांव में मुख्य सड़क किनारे हैंडपंप लगा है, जिससे ग्रामीण पानी भरते हैं. यही नहीं मुख्य सड़क पर होने के कारण यहां से गुजरने वाले राहगीर भी अपनी प्यास बुझाते हैं. पानी की वजह से हैंडपंप के पास घास में यहां फिसलन बनी रहती है. ग्रामीणों का कहना है कि वे काफी अरसे से यहां डंगा लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कुछ नहीं बना.
ये भी पढे़ं-बाता नदी में डूबे युवक का शव बरमाद, भाटावाली का रहने वाला था ऋतिक
गौरतलब है कि यहां से कुछ समय पहले गिरकर एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. इतना ही नहीं प्यास बुझाने आई 2 भैंसें भी खाई में गिर गई थी. इस क्षेत्र में गर्मी भी बहुत ज्यादा होती है. लिहाजा, छोटे-छोटे बच्चे भी हैंडपंप पर नहाते हैं. ऐसे में अक्सर यहां हादसों का डर बना रहता है.