हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब-देहरादून NH-7 पर पानी भरने से आवाजाही ठप, तेज बहाव में फंसी जेसीबी - people facing problem due to heavy rainfall in nahan

चंडीगढ़-कालाअंब-पांवटा साहिब-देहरादून हाईवे-07 के पास अचानक खड्ड में भारी मात्रा में बारिश का पानी आने से हाईवे बंद हो गया हाईवे के बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई, जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

बारिश के पानी में फंसी जेसीबी

By

Published : Jul 4, 2019, 4:54 PM IST

Updated : Jul 4, 2019, 5:24 PM IST

नाहन: चंडीगढ़-कालाअंब-पांवटा साहिब-देहरादून हाईवे-07 के पास अचानक खड्ड में भारी मात्रा में बारिश का पानी आने से हाईवे बंद हो गया. इस दौरान पुल के निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी भी पानी में फंस गई. जिस कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.

बता दें कि चंडीगढ़-कालाअंब-पांवटा साहिब-देहरादून हाईवे-07 पर बोहलियों के पास खड्ड में भारी मात्री में पानी आ गया. जिस कारण नाहन की ओर से रुखड़ी तक व पांवटा साहिब की ओर से कटासन मंदिर तक वाहनों की कतार लग गई. वहीं, एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी जाम में फंसी गई.

ये भी पढे़ं-लाहौल-स्पीति और लेह जाने वाले सैलानियों को लेना होगा ऑनलाइन परमिट

गुरूवार सुबह करीब 8.30 बजे हाईवे अवरूद्ध हुआ और 10.30 बजे के करीब मार्ग बड़े वाहनों के लिए खुल गया. जबकि दोपिहया वाहन व कारें पानी उतरने का इंतजार करती रही. फिलहाल, जलस्तर कम होने से हाईवे बहाल हो गया है.

वीडियो

लोगों का कहना है कि बरसात का मौसम बना हुआ है. इससे ये अंदेशा है कि अगर खड्ड में दोबारा ज्यादा पानी आया तो मार्ग दोबारा भी बंद हो सकता है. उनका कहना है कि निर्माणधीन पुल के ठेकेदार ने बारिश के अंदेशे के बावजूद वैकल्पिक मार्ग बनाने की जहमत नहीं उठाई. निर्माणधीन स्थल पर कोई भी ऐसा विकल्प नहीं है, जहां खड्ड में पानी आने की सूरत में वाहनों के लिए आवाजाही हो सके.

ये भी पढे़ं-झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट, मॉनसून की दस्‍तक से किसानों ने ली राहत की सांस

Last Updated : Jul 4, 2019, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details