नाहन: कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में मदद को लेकर लगातार हाथ बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में स्थानीय विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने लोगों के सहयोग से मेडिकल कॉलेज नाहन को एक लाख 51 हजार रुपये की मदद का चेक सौंपा है.
COVID-19: जनता के सहयोग से बिंदल ने मेडिकल कॉलेज को सौंपा 1.51 लाख का चेक - dr rajiv bindal
कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में मदद को लेकर लगातार हाथ बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में स्थानीय विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने लोगों के सहयोग से मेडिकल कॉलेज नाहन को एक लाख 51 हजार रुपये की मदद का चेक सौंपा है.
यह राशि विधायक ने कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनिल कांगा को सौंपी. बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुश्किल की घड़ी में दान करने वाले लोगों का धन्यवाद किया है. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि इन कठिन परिस्थितियों में जयराम सरकार निरंतर सभी अस्पतालों मे सुरक्षा व चिकित्सकों की दृष्टि से आवश्यक सामान उपलब्ध करवाने में लगी हुई है.
बिंदल ने कहा कि समाजसेवी संस्थाएं व लोग सरकार के इस प्रयास में अपना सहयोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में स्थानीय निवासी धीरज गर्ग सहित अन्य सज्जनों ने एक लाख 51 हजार रुपये का चेक मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को आवश्यक सामान लेने के लिए दिया है.