पांवटा साहिब:नगर परिषद पांवटा साहिब के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. अब आयोजक घर बैठकर ही ऑनलाइन आवेदन करके अप्रूवल ले सकते हैं. प्रशासन की ओर से एक वेबसाइटपर क्लिक करें और यह सारी जानकारी भरकर समारोह के आयोजन के लिए अप्रूवल ले सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन को दी मंजूरी
इसके बाद अप्रूवल लेटर अपने स्थानीय पंचायत प्रधान या वार्ड के पार्षद को दिखाना होगा. प्रशासन की ओर से शादी, पार्टी व अन्य कार्यक्रमों में 50 से अधिक लोगों को इकट्ठा ना करने के तहत गाइडलाइंस जारी की गई थी. इन कार्यक्रमों की परमिशन उपमंडल स्तर पर अधिकारी से ली जाए. बता दें कि अब प्रशासन की ओर से ऑनलाइन आवेदन की मंजूरी भी दी गई है.
जाना पड़ सकता है जेल