हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा से भगानी व उत्तराखंड को जोड़ने वाली सड़क पर लोगों ने लगाया जाम, ग्रामीणों ने लगाया ये आरोप - पांवटा से भगानी

पांवटा से भगानी और उत्तराखंड को जोड़ने वाली सड़क का मरम्मत का कार्य चल रहा है. सड़क में बने गड्ढों को पीडब्ल्यू विभाग भर रहा है. ऐसे में शिवपुर के पास लोगों ने प्रशासन से सड़क की मरम्मत सही ढंग से करवाने की बात कही.

शिवपुर के पास लोगों ने जगाया जाम

By

Published : Nov 11, 2019, 3:26 PM IST

पांवटा साहिब: पांवटा से भगानी और उत्तराखंड को जोड़ने वाली सड़क का मरम्मत का कार्य चल रहा है. सड़क में बने गड्ढों को पीडब्ल्यू विभाग भर रहा है. ऐसे में शिवपुर के पास लोगों ने प्रशासन से सड़क की मरम्मत सही ढंग से करवाने की बात कही, ताकि लोगों को राहत मिल सके.

जानकारी के अनुसार शिवपुर के पास गांव के लोगों ने एकजुट होकर सड़क जाम कर दी. इससे दोनों ओर वाहनों की कतारें लगना शुरू हो गया. सूचना मिलने पर पांवटा विधायक सुखराम चौधरी मौके पर पहुंचे और लोगों की समस्या सुनीं. विधायक सुखराम चौधरी ने लोगों को आश्वासन देकर लोगों से जाम खुलवाया.

वीडियो

लोगों का कहना है कि जब सड़क को मेजर डिस्ट्रिक्ट का दर्जा मिला है, तो सड़क की मरम्मत का कार्य सही ढंग से होना चाहिए. विधायक सुखराम चौधरी ने बताया कि सड़क की मरम्मत से ग्रामीण खुश नहीं है. इसी से खफा होकर ग्रामीणों ने सड़क जाम की. पांवटा विधायक ने जाम में बैठे लोगों को आश्वासन दिया कि 2020 तक की डीपीआर तैयार की जाएगी और लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा. साथ ही क्षेत्रवासियों को पक्की सड़क तैयार करके दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: पांवटा के सतौन में सड़क की हालत दयनीय, प्रशासन सो रहा कुंभकर्णी नींद

ABOUT THE AUTHOR

...view details