पांवटा साहिबः कर्फ्यू के इतने दिनों के बाद भी लोगों के द्वारा पालन न करने पर पांवटा साहिब पुलिस ने सख्ती करना शुरू कर दिया है. पांवटा साहिब में हर जगह पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है.
इतना ही नहीं पुलिस इस दौरान अब पांवटा साहिब के कोने-कोने तक लोगों को जागरूक भी कर रही है. साथ ही पुलिस के सख्त रवैये के बाद अब पांवटा साहिब की तस्वीर भी दिन-प्रतिदिन बदलती जा रही है.
बुधवार के दिन कर्फ्यू के दौरान ढ़ील के समय इक्का दुक्का ही लोग नजर आए. वहीं प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अब पांवटा के लोगों ने भी बाहर निकलना पूरी तरह से बंद कर दिया है.
पांवटा साहिब को देख कर लग रहा है कि लोग काफी जागरूक हो चुके हैं और इस महामारी से सही तरीके से अपना बचाव कर रहे हैं.
पढ़ेंः ईटीवी भारत संवाददाता के फोन पर सीएम का संज्ञान, तब जाकर मिला कोरोना संदिग्ध को इलाज