पांवटा साहिब: प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है. जिला सिरमौर के पांवटा में एक ओर सर्दी से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ शहर में कोहरा लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. पांवटा में लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं.
पांवटा साहिब में तीन दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है. जिससे सुबह-शाम लोगों को वाहनों को चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा. ऑफिस जाने वाले कर्मचारी भी कार्यालय में देरी से पहुंच रहे हैं. अधिक कोहरा पड़ने से सबसे ज्यादा परेशानी दो पहिया वाहन चालकों को झेलनी पड़ रही है. कड़ाके की ठंड के चलते घरों से लोग जरूरी काम से ही निकल रहे हैं. वहीं शाम होते ही ठंड के कारण लोग घरों में दुबक कर बैठ जाते हैं. जिससे बाजार में भी रौनक कम हो रही है.