हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में सर्दी का सितम, कोहरा लोगों के लिए बन रहा परेशानी का सबब - पांवटा साहिब में तीन दिनों से घना कोहरा

सिरमौर के पांवटा साहिब में एक ओर सर्दी से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ शहर में कोहरा लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है.

People are facing troubles due to fog in Paonta
कोहरे से थमने लगी पांवटा की रफ्तार

By

Published : Dec 20, 2019, 11:12 AM IST

पांवटा साहिब: प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है. जिला सिरमौर के पांवटा में एक ओर सर्दी से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ शहर में कोहरा लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. पांवटा में लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं.

पांवटा साहिब में तीन दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है. जिससे सुबह-शाम लोगों को वाहनों को चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा. ऑफिस जाने वाले कर्मचारी भी कार्यालय में देरी से पहुंच रहे हैं. अधिक कोहरा पड़ने से सबसे ज्यादा परेशानी दो पहिया वाहन चालकों को झेलनी पड़ रही है. कड़ाके की ठंड के चलते घरों से लोग जरूरी काम से ही निकल रहे हैं. वहीं शाम होते ही ठंड के कारण लोग घरों में दुबक कर बैठ जाते हैं. जिससे बाजार में भी रौनक कम हो रही है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: HPBOSE का आदेश, सभी स्कूल बोर्ड को भेजें 9वीं से 11वीं के छात्रों की सूची

स्थानीय निवासी सुखविंदर सिंह ने बताया कि कड़ाके की ठंड ना केवल दुकानदारों को नुकसान पहुंचा रही है बल्कि पैदल चल रहे राहगीरों के लिए भी आवाजाही करना मुसीबत बन गया है. सुखविंदर सिंह की माने तो कड़ाके की ठंड में सबसे ज्यादा बीमारी होने का डर बना रहता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दुकानदारों की बिक्री बहुत कम हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details