हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सतौन रेणुका मार्ग पर टूटने की कगार पर बिजली का पोल, हादसे को दे रहा न्योता - सतौन बस स्टैंड

सतौन बस स्टैंड से कुछ ही कदम की दूरी पर रेणुका मार्ग पर बिजली का पोल टूटने की कगार पर है. वहीं, अब बरसात शुरू होने वाली है. ऐसे में मानल, कांटी, ढाग, पिपली, भूजोन और सतौन गांव के लोगों को यहां से गुजरने में दिक्कतें आ सकती हैं, जिसके चलते लोग इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं.

Electricity pole
बिजली का खंभा

By

Published : Jun 25, 2020, 6:44 PM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत सतौन के पास रेणुका मार्ग पर बिजली विभाग की लापरवाही नजर आई है. सतौन बस स्टैंड से कुछ ही कदम की दूरी पर रेणुका मार्ग पर बिजली का पोल टूटने की कगार पर है. ऐसे में बरसात के दिनों में तेज तूफान के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लोगों को बिजली के खंभे के टूटने का डर सता रहा है.

सतौन रेणुका मार्ग पर तेज तूफान के चलते एक साल पहले भी सीमेंट से बना बिजली का पोल अचानक तिरछा हो गया था. इससे सड़कों पर चल रहे राहगीरों व वाहनों को खतरा पैदा हो गया था. गांव के लोगों ने ही पोल को लोहे की तारों से बांधकर गिरने से बचा लिया था. अब इतना समय बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

वीडियो

वहीं, अब बरसात शुरू होने वाली है. ऐसे में मानल, कांटी, ढाग, पिपली, भूजोन और सतौन गांव के लोगों को यहां से गुजरने में दिक्कतें पेश आ सकती हैं और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लोग इस समस्या के समाधान के लिए लंबे समय से प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं.

मामले को लेकर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता दर्शन सिंह ने कहा कि एसडीओ सतौन को आने वाले समय में नया पोल लगाने के सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि दोबारा लोगों को ऐसी परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें:इमरजेंसी के दौरान पूर्व मंत्री श्यामा ने नाहन जेल में बिताया था एक साल, सांझा किया अपना अनुभव

ये भी पढ़ें:जब शांता ने कहा था...जेल में कैदी नहीं...जिंदगी में एक गलती करने वाले लोग कैद हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details