पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में यूपी की मक्की की खरीदारी बढ़ने से अब मक्की बेच रहे लोगों को रोजगार मिल रहा है. इसके चलते अब बाजार और नेशनल हाईवे किनारे मक्की बेच रहे दर्जनों लोग मक्की बेचकर अच्छी कमाई कर रहे हैं.
गौरतलब है की कोविड-19 संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन से लोगों के कामकाज ठप हो गए थे अब बाजार ओर नेशनल हाईवे के किनारे मक्की बेच रहे दर्जनों लोगों को अब रोजगार मिल रहा है मक्की भूनकर लोगों की आर्थिक स्थिति सवर रही है तो वहीं लोगों को ताजी और नये सीजन की मककी खाने को मिल रही है.
पांवटा कृषि मंडी में मौजूद कुंदन ने बताया कि यहां से तीन सौ से चार सौ रुपये के बीच मक्की का बोरी बेची जा रही है. इसमें से बाजारों में मक्की को रेहडी फड़ी वाले भूनकर 10 से 15 रुपये में बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी से आई मक्की पांवटा बाजार, शिलाई ,कंफोटा ,सतोन, राजबन, पुरुवाला, माजरा, आदि क्षेत्रों में बेची जा रही है. यही नहीं राष्ट्रीय राज्य मार्ग के पास भी कई लोग मक्की बेचकर कमाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद कई लोगों को मक्की बेचने पर रोजगार मिला है.