हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यूपी की मक्की ने पांवटा में मचाई धूम, लोग कर रहे अच्छी कमाई - maize selling in Paonta

पांवटा में यूपी की मक्की बेचकर लोग अच्छी कमाई कर रहे हैंं. बाजारों में मक्की को रेहडी फड़ी वाले भूनकर 10 से 15 रुपये में बेच रहे हैं, जिससे पूरे दिन में करीब 500 रूपये तक की कमाई हो रही हैं.

maize selling  in Paonta
पांवटा में मक्का की बिक्री

By

Published : Jul 4, 2020, 7:47 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में यूपी की मक्की की खरीदारी बढ़ने से अब मक्की बेच रहे लोगों को रोजगार मिल रहा है. इसके चलते अब बाजार और नेशनल हाईवे किनारे मक्की बेच रहे दर्जनों लोग मक्की बेचकर अच्छी कमाई कर रहे हैं.

गौरतलब है की कोविड-19 संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन से लोगों के कामकाज ठप हो गए थे अब बाजार ओर नेशनल हाईवे के किनारे मक्की बेच रहे दर्जनों लोगों को अब रोजगार मिल रहा है मक्की भूनकर लोगों की आर्थिक स्थिति सवर रही है तो वहीं लोगों को ताजी और नये सीजन की मककी खाने को मिल रही है.

पांवटा कृषि मंडी में मौजूद कुंदन ने बताया कि यहां से तीन सौ से चार सौ रुपये के बीच मक्की का बोरी बेची जा रही है. इसमें से बाजारों में मक्की को रेहडी फड़ी वाले भूनकर 10 से 15 रुपये में बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी से आई मक्की पांवटा बाजार, शिलाई ,कंफोटा ,सतोन, राजबन, पुरुवाला, माजरा, आदि क्षेत्रों में बेची जा रही है. यही नहीं राष्ट्रीय राज्य मार्ग के पास भी कई लोग मक्की बेचकर कमाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद कई लोगों को मक्की बेचने पर रोजगार मिला है.

वीडियो.

वहीं, पांवटा शहर में मक्की बेच रहे राकेश ने बताया कि घर का खर्चा चलाने के लिए मक्की बेचने का काम शुरू कर दिया है. दिन में करीब 500 रूपये की कमाई हो जाती है, जिससे घर का खर्चा सही ढंग से चल रहा है. उन्होंने कहा कि इससे उन्हें किसी और के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा. खुद की मेहनत करके दो रोटी कमाना चाहते हैं.

वहीं, विनोद ने बताया कि वे पांवटा बाजार के पास रोजाना मक्की लोगों को बेच रहे हैं, जिससे कमाई अच्छी हो रही है

वहीं, मेहनत करके कमाने वालों के लिए मक्की का कारोबार एक वरदान बन गया है. कोरोना कल में रोजगार लोगों के खत्म हो चुके हैं. वहीं, मक्की ने कई घरों की किस्मत बदली है. मक्की बेचकर जहां लोगों को रोजगार मिल रहा है. साथ ही कई लोगों के घरों का खर्चा भी सही से हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details