पांवटा साहिब: हिमाचल में हर साल बरसात के दौरान कई लोगों की नदी नालों में डूबने से मौत हो जाती है. इसके बावजूद सरकार और प्रशासन इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाता. जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में उत्तराखंड राज्य के कुछ युवक यमुना नदी में डुबकियां लगाने के लिए पांवटा पहुंच रहे हैं.
बता दें कि पांवटा साहिब के यमुना घाट पर शनिवार को करीब छह से सात युवक यमुना नदी में छलांग लगाते हुए नजर आए. हैरानी की बात तो यह है कि स्थानीय प्रशासन को इस बात की सारी जानकारी होने के बावजूद वह युवकों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं गई.
गौरतलब है कि हिमाचल में मानसून दस्तक दे चुका है. ऐसे में यमुना नदी के जलस्तर में दो से तीन फीट तक पानी में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके बावजूद भी प्रशासन किसी अनहोनी का इंतजार करता हुआ नजर आ रहा है. इन दिनों अगर युवाओं को नहाने से नहीं रोका गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो पेश आ सकता है.