पांवटा साहिब: बारिश के मौसम में मच्छरों के साथ-साथ और भी कीड़े हैं जो बिना बुलाए मेहमान की तरह घर में बड़ी आसानी से घुस जाते हैं. इनमें चींटी कॉकरोच मक्खी दीमक और इस मौसम में ज्यादा होता है इनमें से मच्छर सबसे खतरनाक साबित होता है. नगर परिषद पावटा ने बारिश और गर्मियों में पनप रहे मक्खी मच्छरों को मारने के लिए फागिंग का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है जिसके लिए दो मशीनों से सभी वार्डों में फॉगिंग करवाया जा रहा है.
शहर के लोगों को मक्खी मच्छरों से मिलेगी निजात
निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब कोरोना संक्रमण ने पहले ही लोगों को रुला कर रख दिया है दूसरी और बदलते मौसम के साथ साथ पनप रहे मक्खी मच्छर भी लोगों के लिए बड़ी बीमारियों को न्योता दे सकते हैं जिसे लेकर नगर परिषद पांवटा ने पहले ही कमर कस ली है पांवटा नगर परिषद ने पहले सभी वार्डों में सेनिटाइजर का छिड़काव करवाया और मशीनी यंत्र से फोगिंग का कार्य शुरू कर दिया है.