हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा सिविल हॉस्पिटल में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न, विधायक सुखराम चौधरी भी रहे मौजूद - पांवटा सिविल हॉस्पिटल में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न

एसएमओ संजीव सहगल ने बताया कि अस्पताल में बंद पड़ी केमिस्ट की दुकान को दोबारा से खुलवाने के लिए बैठक में निर्णय लिए गए ताकि उपचार करा रहे लोगों को बाहर दुकान पर दवाईयां खरीदने नहीं जाना पड़े.

Patient Welfare Committee meeting in paonta sahib, पांवटा सिविल हॉस्पिटल में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न
पांवटा सिविल हॉस्पिटल में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न

By

Published : Dec 4, 2019, 9:33 AM IST

पांवटा साहिब: सिविल अस्पताल की रोगी कल्याण समिति अहम बैठक मंगलवार शाम को सिविल हॉस्पिटल पांवटा के मीटिंग हॉल में रखी गई थी. विधायक सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में एसडीएम केएल वर्मा सीएमओ के प्लास्टर सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ. संजीव सहगल के अलावा मौजूद सदस्य उपस्थित रहे.

इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अस्पताल परिसर की कैमिस्ट शॉप को किराए देने के लिए पहले 15 दिनों का समय दिया जाएगा. वहीं, एक लाख किराया व एक प्रतिशत लाभांश के लिए खाद्य आपूर्ति निगम के लिए शर्तें रखी हैं. अगर 15 दिनों तक इनका कोई जबाब नहीं आता तो इसके बाद फिर से नए सिरे से टेंडर लगाएं जाएंगे, ताकि कैमिस्ट की दूकान को किराए पर दिया जा सके.

पांवटा सिविल हॉस्पिटल में रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न

एसएमओ संजीव सहगल ने बताया कि अस्पताल में बंद पड़ी केमिस्ट की दुकान को दोबारा से खुलवाने के लिए बैठक में निर्णय लिए गए ताकि उपचार करा रहे लोगों को बाहर दुकान पर दवाईयां खरीदने नहीं जाना पड़े. इसके अलावा आज बैठक में श्यामलाल पंडित को प्रेस प्रतिनिधि सदस्य मनोनीत किया गया है.

हॉस्पिटल के परीक्षण के अंदर केमिस्ट शॉप बंद होने से लोगों को बाहर से दवाइयां खरीदनी पड़ रही थी. जल्द इसका टेंडर लगाकर यह समस्या दूर की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 61 हजार विदेशी परिंदों से गुलजार हुआ पौंग डैम, बर्ड वॉचर्स की तादाद बढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details