पांवटा साहिब: सिविल अस्पताल की रोगी कल्याण समिति अहम बैठक मंगलवार शाम को सिविल हॉस्पिटल पांवटा के मीटिंग हॉल में रखी गई थी. विधायक सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में एसडीएम केएल वर्मा सीएमओ के प्लास्टर सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ. संजीव सहगल के अलावा मौजूद सदस्य उपस्थित रहे.
इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अस्पताल परिसर की कैमिस्ट शॉप को किराए देने के लिए पहले 15 दिनों का समय दिया जाएगा. वहीं, एक लाख किराया व एक प्रतिशत लाभांश के लिए खाद्य आपूर्ति निगम के लिए शर्तें रखी हैं. अगर 15 दिनों तक इनका कोई जबाब नहीं आता तो इसके बाद फिर से नए सिरे से टेंडर लगाएं जाएंगे, ताकि कैमिस्ट की दूकान को किराए पर दिया जा सके.