हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिखर की ओर हिमाचल! दर्द से तड़पती महिला को बांस के डंडों पर उठा सड़क तक पहुंचाया - संगड़ाह तहसील के चुनोटी गांव

श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत संगड़ाह तहसील के चुनोटी गांव में एक बीमार महिला को बांस के डंडों पर उठा कर सड़क तक पहुंचाया गया. यहां सड़क ना होने की वजह से ग्रामीणों को मरीज को सड़क तक पहुंचाने के लिए करीब 2 घंटे का समय लगा.

patient take to hospital on Bamboo sticks in Sirmour

By

Published : Oct 30, 2019, 5:14 PM IST

नाहन: ये तस्वीरें जयराम सरकार के शिखर पर हिमाचल की दावों की पोल खोलती नजर आ रही हैं, क्योंकि वर्तमान की जयराम सरकार का सिस्टम बांस पर लेटा हुआ है. ये तस्वीरें सरकार के गांव-गांव तक सड़क सुविधा पहुंचाने के दावों की पोल भी खोलती दिखाई दे रही हैं.

यहां एक महिला को कंधों पर ढोकर बीमारी की हालत में करीब 2 घंटे का सफर तय कर सड़क तक पहुंचाया गया. ग्रामीणों ने इस शर्मनाक स्थिति का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर अपना दर्द बयां किया है.

वीडियो रिपोर्ट.

मामला श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत संगड़ाह तहसील के चुनोटी गांव का है. यहां 2 घंटों तक एक महिला को दर्द से तड़पते हुए बांस के डंडों के सहारे सड़क तक पहुंचाया गया.

वीडियो में युवक समस्या बताते हुए कह रहा है कि महिला को पेट तक अचानक बहुत तेज दर्द उठा, जिसके बाद ग्रामीण महिला को कंधों पर उठाकर सड़क तक पहुंचा रहे हैं.

तस्वीरें बयां कर रही है कि कैसे एक पंगडंडी पर ग्रामीण महिला को उठाकर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. ग्रामीण सरकार व प्रशासन को वीडियो के माध्यम से अपनी समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details