हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में जनहित को देखते हुए वाहनों की पासिंग शुरू, सरकार ने 30 सितंबर तक दी छूट - coroana virus

जिला सिरमौर परिवहन विभाग ने वाहनों की पासिंग का काम शुरू कर दिया है. प्रशासन की तरफ वाहन चालकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. परिवहन विभाग ने इसके लिए नाहन और पांवटा साहिब में तिथियों को भी निर्धारित किया है.

Passing of vehicles started in RTO Sirmaur
वाहनों की पासिंग का काम

By

Published : Jun 27, 2020, 9:35 AM IST

नाहन: सिरमौर जिला में परिवहन विभाग ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए वाहनों की पासिंग शुरू कर दी है ताकि जनहित के साथ-साथ सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग की जा सके.

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते कई सरकारी और प्रशासनिक काम बाधित हो गए थे, जिन्हें अब धीरे-धीरे दोबारा से शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के चलते जिला में वाहनों की पासिंग का काम भी शुरू किया गया है. हालांकि सरकार ने 30 सितंबर तक पासिंग में छूट दी हुई है, लेकिन फिर भी जिन वाहनों का पासिंग समय खत्म हो चुका है, वह इसका लाभ उठा सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

परिवहन विभाग ने इसके लिए नाहन और पांवटा साहिब में तिथियों को भी निर्धारित किया है, ताकि पूरे कोरोना प्रोटोकॉल के साथ वाहनों का निरीक्षण किया जा सके. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

जिला परिवहन अधिकारी सोना चौहान ने बताया कि जिला में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के तहत कमर्शियल वाहनों के निरीक्षण हेतु कार्य शुरू किया गया है ताकि यह वाहन तकनीकी तौर पर ठीक रहें. सोना चौहान ने कहा अनिवार्य नहीं है, लेकिन जो लोग इनकी पासिंग करवाना चाहते हैं, वह इसका लाभ उठा सकते हैं.

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार ही कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्य किए जा रहे हैं.कोरोना के मद्देनजर वाहन मालिकों को पासिंग के दौरान अपनी गाड़ी में ही बैठना होगा साथ ही सोशल डिस्टेसिंग के तहत वाहनों को खड़ा करना होगा. यही नहीं वाहन मालिक अपने वाहनों को सेनिटाइज करवाकर पासिंग के लिए लाना पड़ेगा.

कुल मिलाकर कोरोना वायरस की वजह से बाधित हुए वाहनों की पासिंग का कार्य शुरू हो चुका है. लिहाजा जिन वाहन मालिकों का पासिंग समय समाप्त हो चुका है, वह अपने वाहनों की पासिंग करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:सोलन में अब ऑटो चालकों को रखना होगा सवारियों का रिकॉर्ड, प्रशासन ने जारी किए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details