नाहनः वर्ष 1621 में बसा सिरमौर जिला का ऐतिहासिक शहर नाहन इस साल अपना 400वां साल मना रहा है, लेकिन यहां आज भी पार्किंग स्थल नाममात्र ही हैं. नाहन में हजारों की संख्या में वाहन मौजूद हैं, जिसकी वजह से शहर में पार्किंग की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वहीं, कुछ ऐसा ही हाल गुरू की नगरी पांवटा साहिब का भी है.
दरअसल अगर बात नाहन शहर की ही करें तो अकेले एसडीएम कार्यालय नाहन के पास ही सभी तरह के श्रेणी के वाहनों की संख्या 22,900 के करीब है, जबकि आरटीओ कार्यालय में पूरे सिरमौर जिला के वाहनों का आंकड़ा 11,891 पहुंच गया है, जिसके कारण नाहन में पार्किंग की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है.
हालांकि नगर परिषद ने पिछले कुछ सालों में पार्किंग की समस्या की हल निकालने के प्रयास जरूर किए हैं. कुछ नई पार्किंग बनाई गई हैं, तो कई जगह सड़कों किनारे पेड पार्किंग की गई है. लोग पैसे बचाने के चक्कर में भी सड़क किनारे वाहनों को पार्क कर देते हैं, जिससे समस्या और बढ़ती जा रही है.
'पार्किंग समस्या संबंधी नगर परिषद को उठाने चाहिए उचित कदम'
स्थानीय निवासियों ने कहा कि शहर में लोग आए दिन नए वाहन खरीद रहे हैं, जिसकी वजह से शहर में पार्किंग की समस्या भी बढ़ रही है. लेकिन बढ़ती वाहनों की संख्या के आगे ये नाकाफी है. ऐसे में नगर परिषद को उचित कदम उठाने की आवश्यकता है.
लोगों में है जागरूकता की कमी
पिछले कुछ सालों में पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं और नई पार्किंग बनाई भी जा रही हैं, लेकिन आमतौर पर लोगों में जागरूकता की भी कमी है, जिसकी वजह से लोग पेड पार्किंग की बजाय सड़कों के किनारे ही अपने वाहन पार्क कर देते हैं. ऐसे में राहगीरों को भी परेशानी आती है.
पार्किंग की समस्या का हल करने में नगर परिषद विफल
स्थानीय लोगों ने कहा कि पार्किंग की समस्या का समाधान करने में नगर परिषद विफल रही है. शहर में हर जगह लोगों को वाहन पार्क करने में दिक्कत आती है, जिस स्तर पर पार्किंग का निर्माण होना चाहिए, उस स्तर पर नहीं हो पाया है. वाहनों की संख्या को देखते हुए पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जाए.
वाहनों की बढ़ रही संख्या
आरटीओ सोना चौहान ने कहा कि नाहन व पांवटा साहिब में निसंदेह ट्रैफिक के साथ-साथ वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रतिदिन नए वाहनों का पंजीकरण हो रहा है. विभाग के पास जिला में 11,891 वाहन अब तक पंजीकृत हैं. पार्किंग स्थलों को लेकर पूछे जाने पर आरटीओ भी मानती हैं कि नाहन में पार्किंग की समस्या को सच में एक बेहद गंभीर समस्या है. वह खुद भी इस बात को देखती हैं कि शहर में सड़कों के किनारे दोनों तरफ बेतरतीब पार्किंग होती है. समय-समय पर कार्रवाई भी की जाती है. पार्किंग स्थलों की सख्त जरूरत है.
'नगर परिषद पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत'
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद प्रशासन पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत है. इसके लिए कई पार्किंग का निर्माण करवाया गया है. शिमला रोड पर 50 कार पार्किंग के लिए नई पार्किंग बनाई गई है. माल रोड पर 10 वाहनों के लिए पेड पार्किंग की गई है. दिल्ली गेट के समीप 2 पार्किंग, अस्पताल राउंड पर पार्किंग स्थल पहले से मौजूद है. ढाबों मोहल्ला में आने वाले 2-3 महीनों में पहले चरण में 50 वाहनों की पार्किंग बनकर तैयार होगी. बस स्टैंड अथॉरिटी द्वारा भी बहुमंजिला पार्किंग बनाई जा रही है.
एसपी कार्यालय के समीप भी 40 वाहनों की पार्किंग के लिए टैंडर हो चुका है. इसके अलावा अन्य स्थानों पर छोटी-छोटी शहर में विभिन्न स्थानों पर पेड पार्किंग की गई है. नगर परिषद के पुराने भवन को तोड़कर वहां पर भी भविष्य में 2 मंजिला पार्किंग तैयार की जाएगी, जिसका कार्य भी शुरू हो गया है.
अवैध पार्किंग को लेकर पुलिस करती है कार्रवाई
वहीं, डीएसपी परम देव शर्मा ने कहा कि शहर में अवैध पार्किंग को लेकर समय-समय पर पुलिस कार्रवाई करती है. जुर्माना लगाने के साथ-साथ शहर में अवैध पार्किंग सहित यातायात को पुलिस की ओर से जागरूक भी किया जा रहा है. यह भी सही है कि वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन पार्किंग स्थल कम है. नई पार्किंग को प्रशासन के स्तर पर भी प्रयास किए जा रहे हैं.
गौर रहे कि बेशक नाहन शहर अपना 400वां साल मना रहा है, लेकिन जिस तरह से वाहनों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और पार्किंग स्थल नाममात्र के हैं, उससे भविष्य में पार्किंग की समस्या काफी अधिक विकराल हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः-हिमाचल व्यापार मंडल ने CM के सामने रखी मांग, कहा: GST का सरलीकरण करे सरकार
ये भी पढ़ेंः-सोलन में अतिक्रमण से चरमरा रही व्यवस्था, कागजों तक ही सीमित सरकार-प्रशासन के दावे