हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहनवासियों को पार्किंग समस्या से जल्द मिलेगी निजात, नगर परिषद कर रही ये काम

नाहन शहर में पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से नए पार्किंग स्थल विकसित किए जाएंगे. पार्किंग स्थल को लेकर रेट लिस्ट व अन्य शर्तें तय कर दी गई हैं.

नाहन पार्किंग स्थल

By

Published : Jun 29, 2019, 7:07 PM IST

नाहन:1621 में बसे ऐतिहासिक शहर नाहन में दिन-प्रतिदिन पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है. समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद अब शहरवासियों के लिए नए पार्किंग स्थलों को विकसित करने जा रही है, जिसके लिए लोगों को पार्किंग शुल्क देना होगा.

जानकारी के अनुसार, लंबे अरसे से शहर में पार्किंग की समस्या बढ़ गई है. मजबूरन लोगों को सड़कों के किनारे अपने वाहन पार्क करने पड़ते हैं. ऐसे में नए पार्किंग स्थल विकसित करने से काफी हद तक पार्किंग की समस्या का समाधान हो सकेगा.

नाहन में जल्द विकसित होंगे पार्किंग स्थल

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने बताया कि शहर में पार्किंग की समस्या को कम करने व पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से नए पार्किंग स्थल विकसित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि शहर में नगर परिषद की जो पार्किंग मौजूद है उसे जुलाई महीने तक नीलाम कर दिया जाएगा.

पार्किंग स्थल को लेकर रेट लिस्ट व अन्य शर्तें तय कर दी गई हैं. कुल मिलाकर शहर में बढ़ती पार्किंग की समस्या के लिए नगर परिषद प्रयास कर रही है. अब देखना होगा कि शहरवासियों को कब तक पार्किंग की समस्या से छुटकारा मिल पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details