पांवटा साहिब:आज सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की जयंती है. उनकी जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है. जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में भी प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से यहां पर श्रद्धालुओं के लिए हर तरह के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
बाहरी राज्यों से भी पहुंच रहे श्रद्धालु
लंगर की तैयारियां सुबह से ही चल रही है. लंगर रात तक चलती रहेगी. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, अमृतसर और उत्तराखंड आदि राज्यों से भी श्रद्धालु और पर्यटक यहां पहुंचे हैं. गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं ने शीश नवाया और अरदास भी की. गुरुद्वारे में सुबह से ही कीर्तन का आयोजन चल रहा है.
पांवटा साहिब गुरुद्वारा Paonta Sahib Gurdwara गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने किया पुख्ता इंतजाम
पंजाब से पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्होंने पांवटा गुरुद्वारे के बारे में सुना था और आज उन्हें यहां पहुंच कर बहुत अच्छा लग रहा है. यहां का वातावरण बहुत सुंदर है और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. महिला श्रद्धालु ने बताया कि यह उनका सौभाग्य है कि गुरुद्वारा पांवटा साहिब में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर उन्हें शीश नवाने का मौका मिला.
कोरोना कोे चलते नहीं हुआ नगर कीर्तन
बता दें कि पांवटा साहिब गुरुद्वारा में पिछले 3 दिनों से लगातार अखंड पाठ चला हुआ है. गुरुद्वारा कमेटी की ओर से यहां पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है. कोरोना संक्रमण के चलते विशाल नगर कीर्तन का आयोजन नहीं किया गया है, लेकिन गुरुद्वारा कमेटी की ओर से उचित प्रबंध किए गए है.