हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट: घर वालों को सता रही विदेश में फंसे बच्चों की चिंता, ऐसे ले रहे पल-पल की जानकारी

कोरोना वायरस के बीच विदेशों में फंसे अपने बच्चों के लिए हिमाचल में बैठे उनके परिजन बिलख रहे हैं. युवाओं के परिजन घर में ही भगवान से उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं.

parents  worry about their children sitting in abroad
घर वालों को सता रही विदेशों में बैठे बच्चों की चिंता

By

Published : Apr 28, 2020, 1:05 PM IST

पांवटा साहिब: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से कोई अछूता नहीं रहा. इस मुश्किल दौर में सबसे ज्यादा उन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जो अपने घर और परिवार से साल समंदर दूर जॉब कर रहे हैं. इस मुश्किल दौर में एक तरफ परिवार वालों को दूर देश में बैठे अपने बच्चों की चिंता सता रही है, तो वहीं विदेशों में रह रहे नौजावानों भी घर आने के लिए तड़प रहे हैं.

बता दें कि पांवटा साहिब के सतौन कस्बे के 24 वर्षीय सागर गुप्ता दुबई में जबकि 27 वर्षीय अमन गुप्ता ओमान में जॉब कर रहे हैं. इस वक्त दोनों ही देशों में कोरोना विकराल रूप धारण कर चुका है. ऐसे में घर वालों 24 घंटे अपने बच्चों की चिंता सता रही है.

वीडियो रिपोर्ट

युवाओं के परिजन घर में ही भगवान से उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं. इस बीच युवाओं के परिजनों को इस बात की खुशी है कि वहां की सरकार उनका प्राथमिकता के आधार पर उनका ध्यान रख रहे हैं.

दोनों ही युवाओं के परिजन उनसे व्हाट्सएप से वीडियो कॉलिंग के जरिए बातचीत करते हैं. विदेशों में बैठे युवाओं को भी अपने परिवार की चिंता सता रही है. वह भारत में बैठे अपने परिवार से सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:नहीं थम रहा अवैध शराब का धंधा, नशे के खिलाफ युवाओं ने छेड़ा अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details