नाहन:सिरमौर जिला में 2 परिवारों ने चोरी-छिपे बाहरी राज्यों से घर पहुंचे अपने ही बच्चों की पुलिस को सूचना देकर उन्हें क्वारंटाइन करवाकर मिसाल पेश की. माता पिता ने बच्चों को घर के भीतर नहीं घुसने दिया. पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद उन्हें मेडिकल टीम की मदद से क्वारंटाइन में भेज दिया गया. जिला पुलिस अधीक्षक ने सिरमौर पुलिस के फेसबुक पेज पर भी दोनों ही परिवारों के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.
दरअसल जिला के राजगढ़ क्षेत्र में एक पिता ने हरियाणा के अंबाला से घर पहुंचे अपने बेटे की सूचना पुलिस को दी. वहीं, नाहन में ही अपने ससुराल से परिवारिक मतभेद के कारण मायके लौटी विवाहिता बेटी व अपनी नातिन को को मां ने घर में नहीं घुसने दिया. पुलिस को सूचना देकर क्वारंटाइन करवा दिया. एसपी सिरमौर ने दोनों ही परिवारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता.
पहला उदाहरण
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पहले मामले में एक 38 वर्षीय विवाहिता अपनी 20 वर्षीय बेटी के साथ पटियाला में स्थित ससुराल से पारिवारिक मतभेद के कारण चोरी-छिपे पैदल ही अपने मायके लौट आई. इस पर बेटी की मां ने उसे व नातिन को घर में नहीं घुसने दिया.महिला की मां ने कच्चा टैंक पुलिस को तुरंत सूचना दी.