हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़याल्टा में पैराग्लाइडिंग का ट्रायल हुआ सफल, पर्यटन कारोबार को मिलेगा बढ़ावा

सिरमौर जिला के हरिपुरधार क्षेत्र में भी मानव परिंदे उड़ान भर कर रोमांच पैदा करेंगे. हरिपुरधार के बड़याल्टा में पैराग्लाइडिंग का सफर ट्रायल हुआ है. पैराग्लाइडिंग के लिए स्थान खोजने में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से सेवानिवृत्त मेला राम शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है. राम शर्मा ने कहा कि पैराग्लाइडिंग का सर्वेक्षण बेहद सफल रहा है और इससे उम्मीद जगी है कि पैराग्लाइडिंग के माध्यम से क्षेत्र में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा.

By

Published : Dec 14, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 11:00 AM IST

Paragliding trial successful in Badialta
पैराग्लाइडिंग

नाहन:पर्यटन की अपार संभावनाएं संजोए सिरमौर जिला के हरिपुरधार क्षेत्र में भी मानव परिंदे उड़ान भर कर रोमांच पैदा करेंगे. हरिपुरधार के बड़याल्टा में पैराग्लाइडिंग का सफर ट्रायल हुआ है. पैराग्लाइडिंग विशेषज्ञों ने इस स्थान को पैराग्लाइडिंग के लिए उपयुक्त बताया है. पैराग्लाइडिंग के लिए स्थान खोजने में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से सेवानिवृत्त मेला राम शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है.

पर्यटन स्थल बड़याल्टा होगा विकसित

बड़याल्टा में मेला राम शर्मा की ओर से एक पर्यटन स्थल को विकसित किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने यहां पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं को तलाशा और बीड बिलिंग घाटी से पैराग्लाइडर्स को यहां साइट चुनने के लिए बुलाया. मेला राम शर्मा ने बताया कि पैराग्लाइडिंग के लिए क्षेत्र में कई स्थानों का भ्रमण करने के बाद बड़याल्टा को पैराग्लाइडिंग के लिए सबसे उपयुक्त बताया है.

वीडियो.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

मेला राम शर्मा ने कहा कि पैराग्लाइडर ने बडयाल्टा से सोलो और टेंडम उड़ाने भरकर दो दिनों तक यहां परीक्षण किया और साइट को उड़ान भरने व लैंडिंग के लिए उपयुक्त बताया. मेला राम शर्मा ने कहा कि पैराग्लाइडिंग का सर्वेक्षण बेहद सफल रहा है और इससे उम्मीद जगी है कि पैराग्लाइडिंग के माध्यम से क्षेत्र में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा. गौरतलब है कि सिरमौर का यह इलाका अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है. यहां बड़ी संख्या में पड़ोसी राज्य से पर्यटक पहुंचते हैं. ऐसे में पैराग्लाइडिंग शुरू होने से पर्यटन कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा.

पढ़ें:राजगढ़ में 4 करोड़ से बनेगी पैराग्लाइडिंग साइट, DC ने अधिकारियों के संग किया दौरा

Last Updated : Dec 15, 2020, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details