श्री रेणुका जी: देश को नशा मुक्त करने के लिए शुक्रवार को पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह उर्फ बबलू संगड़ाह से ददाहू तक दौड़ कर आए. इस दौरान वीरेंद्र सिंह के साथ चार और युवक इस दौड़ में हिस्सा ले रहे थे. ददाहू पहुंचने पर उनका लोगों द्वारा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया.
गांधी जयंती: पैरा एथलीट वीरेंद्र ने स्वच्छ भारत अभियान व नशे को समाप्त करने के लिए लगाई दौड़ - सिरमौर न्यूज
भारत को नशा मुक्त करने के लिए शुक्रवार को पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह उर्फ बबलू संगड़ाह से ददाहू तक दौड़ कर आए. इस दौरान वीरेंद्र सिंह के साथ चार और युवक इस दौड़ में हिस्सा ले रहे थे.
वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका मेन उद्देश्य भारत को स्वच्छ बनाना व नशा मुक्त करना. उन्होंने युवा साथी से निवेदन किया है कि वह नशे से दूर रहे नशा ही करना है तो पढ़ाई का समाजिक कार्यों का नशा अपनाओ. उन्होंने कहा कि नशा छोड़कर सभी बच्चे अपने मां बाप और देश का नाम रोशन करें. इस दौरान पंचायत प्रधान शकुंतला देवी उप प्रधान पंकज गर्ग महिला मंडल प्रधान नीलम अग्रवाल वार्ड मेंबर अनु वाला सहित कई महिलाएं वे लोग उपस्थित थे.
पढ़ें:लॉकडाउन में भी असुरक्षित रहीं महिलाएं, बढ़े 40 फीसदी घरेलू हिंसा के मामले